Shubhman Gill the next Virat Kohli of Indian cricket | वनइंडिया हिंदी

2019-01-14 1,178

Considered the ‘next big thing’ in Indian cricket, Shubman Gill has broken into the national team sooner than he expected and says there can’t be a better place to start his international career than New Zealand, where he was named player of U-19 World Cup, 12 months ago.The Mohali-based cricketer has followed his U-19 captain Prithvi Shaw to make the Indian team, In 2018 he bagged a lucrative IPL contract following a stellar World Cup and made 790 runs in 10 innings at 98.75 in Punjab’s latest Ranji Trophy campaign.

भारत के न्यूज़़ीलैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। पंजाब के इस युवा ओपनर को घरेलू टूर्नामेंट्स में लगातार किए जा रहे शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल गया है। गिल ने अंडर-19 विश्व कप, भारत ए टीम और रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाने तक का सफर तय किया है, लेकिन ये खिलाड़ी किस्मत का भी धनी रहा है, शुभमन गिल को भारतीय टीम में लोकेश राहुल के स्थान पर चुना गया है। लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या ने एक टीवी शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए उन पर अनुचित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें मामले की जांच जारी रहने तक निलंबित कर दिया गया था।

#ShubhmanGill #IndiaVsNewzealand #PunjabRanjiCricketer